Votercard kaise banaye

अगर आप  वोटरकार्ड (votercard)बनवाना चाहते है और आप 18 साल या उससे अधिक के हो चुके है और अपना पहचान पात्र यानि की वोटरकार्ड बनवाना चाहते है या अपने किसी दोस्त या फॅमिली मेंबर में से किसी का बनवाना चाहते है तो हम लोग जानेगे की वोटरकार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाते है

अब हम आगे अपना वोटरकार्ड ऑनलाइन अप्प्लाई करना सीखेंगे वोटरकार्ड ऑनलाइन बनवाना बहुत ही आसान है लेकिन आपको उसका सही जानकारी होनी चाहिए की ऑनलाइन वोटरकार्ड कैसे अप्लाई करते है।

 

Table of Contents

 वोटरकार्ड(votercard) क्या होता है।

वोटरकार्ड(votercard) भारत के नागरिको को जारी किया गया एक आइडेंटिटी प्रूफ है। यह भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता ह। वोटर आईडी कार्ड यह भारत के नागरिको को वोट डालने का अधिकार प्रदान करता है। भारत के नागरिक जिनके पास वोटर कार्ड है उनको यह विशेष अधिकार मिलता है की वो अपने देश का सर्कार चुनने और वोट डालकर अपना समर्थन देते है जो भी पार्टी का सर्कार बनना चाहते ह।

वोटरकार्ड का उदेशय है

  • मदताओं के पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करना कार्यकुशलता को बढ़ाना और
  • सवतंत्र चुनाव करवाना तथा चुनाव के दौरान धोखा धरी को रोकना।
  • वोटरकार्ड का इश्तेमाल आप पहचान पत्र के रूप में कर सकते है।
  • वोटरकार्ड केवल वोट डालने के नहीं बल्कि और भी इतर कामो में इश्तेमाल किये जाते।

वोटरकार्ड (votercard)अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज।

  • कैंडिडेट का आधारकार्ड
  • बैंक के पास बुक ,ड्राइविंग लाइसेंस ,हाई स्कूल मार्कशीट आदि।
  • पते का प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

वोटरकार्ड कौन अप्लाई कर सकता है।

वोटरकार्ड की अप्प्लाई केवल भारत के नागरिक कर सकते जिनके उम्र 18 साल या उससे अधिक है। लेकि कोई ऐसा यक्ति जिसकी उम्र 18 या उससे अधिक मगर वह दिवालिया या पागल घोषित हो रखा है वह वोटरकार्ड बनवाने के एलिजिबल नहीं है।

वोटरकार्ड बनवाने की अधिकतम व् नीवनतम उम्र क्या है।

वोटरकार्ड बनवाने की नीवनतम उम्र 18 साल है यानि की अगर आपकी उम्र 18 या उससे अधिक होनी ही चाहिए तथा वोटरकार्ड बनयवाने की कोई अधिकतम उम्र नहीं है आप किसिस भी उम्र में अपना वोटरकार्ड अप्लाई कर सकते है।

25 साल से जयादा उम्र के ब्यक्ति के लिए।

अगर आपकी उम्र 25 से ज्यादा है तो आपको एक अलग से एफिडेविट जमा करवाना पड़ेगा जिसमे लिखा होगा की आपने पुरे भारत में आपका कोई वोटरकार्ड नहीं बना है अगर आप पहली बार वोटरकार्ड के लिए अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल चाहते है तो।

ऐसा इसलिए क्योंकी इलेक्शन कमीशन का मानना है की आप अगर 25 साल से अधिक उम्र के ब्यक्ति है तो आपका पहले से ही वोटर कार्ड बन चूका होगा या आपको वोटर कार्ड आल्लोट हो चूका होगा।

वोटरकार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के steps

अब हम चलते है ऑनलाइन वोटरकार्ड अप्लाई करने | हम स्टेप बाई स्टेप जानते है की वोटर कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है।

सबसे पहले आपको भारत सर्कार द्वारा जारी किआ गया भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। national voter service portal (nvsp.in) पर जाने होगा ये इलेक्शन कमिशन का ऑफिसियल वेबसाइट है।

सबसे पहले आप  login पर क्लिक कर के नई वेबपेज पर जाये। इस पेज पर आप रजिस्टर्ड अस नई यूजर पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक नई वेबपेज ओपन होगी। आपको इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालना है और और कैप्चा फील करके send Otp पर क्लिक करे अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप इस OTP को फील करना है उश्के बाद आपको सबमिट करना ह।

अब आपके सामने वेबपेज का निचे का हिस्सा में ऑप्शन ओपन हो जायेंगे।

  • अब आपको I DONT HAVE A EPICK NUMBER पर क्लिक करना है। आपको अपना पासवर्ड सेट करना है उश्के बाद आपको आगे का डिटेल फील करके आपको रजिस्टर्ड हो जाना है। उश्के बाद आपको login हो जाना है।
  • जब आपके सामने एक नई वेबपेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको register as new elector पर क्लिक करे अप्पके सामने एक नई वेब पेज खुल जाएगी।
  • जब आपके सामने एक नई वेबपेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको fresh inclusion enrollment पर क्लिक करे अप्पके सामने एक नई वेब पेज खुल जाएगी।
  • इस पेज पर आपसे आपका रेजिडेंट स्टैट्स पूछेगा तो आपको I reside in India पर क्लिक करना है तथा इसी पेज ओर आपसे आपका स्टेट को सलेक्ट करने को बोलेगा जिस स्टेट में आप रहते वो सेलेक्ट कर ले तथा उश्के बाद आप next बटन पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने form6 अपन हो जयेगा जिससे आपको 7 STEP है जिन्हे आपको फील करने है।

 

step1

आपको अपना अड्रेस से सम्बंधित जानकारी फील करने है जिसमे सबसे पहले आपको अपना parliament /assembly constitution सेलेक्ट करना है। तथा उश्के बाद आपको अपना पोस्टल अड्रेस फइलल करना है जिसमे आपका स्टेट होगा जिस स्टेट में रहते है और district सेलेक्ट करना है तथा अपने घर का अड्रेस Pincode के साथ आपको फइलल करना है

उसके बाद आपको address proof में क्या डॉक्यूमेंट देंगे या अपलोड करंगे उसको सेलेक्ट करे इसमें आप

  • इंडियन पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक
  • वाटर का बिल
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड
  • गैस कनेक्शन
  • रेंट एग्रीमेंट
  • इनकम टैक्स अस्सेस्मेंट आर्डर आदि का को अपलोड कर सकते है

 

ऊपर लिखित किसी भी डॉक्यूमेंट में से एक को सेलेक्ट कर के उसे स्कैन कर के अपलोड करना होगा। तथा इसके आगे आपको अपने फॅमिली मेंबर या होने पडोशी का epic no यानि की वटर कार्ड नंबर को फील करना है तथा उश्के बाद आपको NEXT बटन पर क्लिक कर के आपको अगले स्टेप पर चले जाना है।

step2

इस स्टेप पे आपको अपना date of birth से सम्बन्थित जानकारी देनी है। जिसमे सबसे पहले आपको अपना डेट ऑफ़ बिरत तथा सहर या गांव के बड़े में बताना है तथा स्टेट और डिस्टिक सेलेक्ट करना है तथा अपने डेट ऑफ़ बिरथ का प्रूफ में डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करने है तथा उसको स्कैन कर के आपको अपलोड भी कारण है।

आपडेट ऑफ़ बिरथ प्रूफ में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते है।

  • पैनकार्ड
  • बिरथ सर्टिफिकेट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 10th तथा 8th or 5th क्लास का मार्कशीट भी उसे कर सकते है
  • पासपोर्ट
  • आधार लेटर जारी किआ गया हो UIDAI द्वारा

आपको डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर के उस डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपलोड करे तथा next बटन पर क्लिक कर के अगले स्टेप पर जाये।

step3

इसमें आपको अपना पर्सनल डिटेल फील करना है

सबसे पहले आपको अपना नाम फइलल करना है तथा सरनेम के साथ और उश्के बाद आपको अपना जेंडर/लिंग सेलेक्ट करना है
उसके बाद आपको अपना पिता जी या माता जी का नाम फील करना है और अगर आप सदी सुदा महिला है तो आप अपने हस्बैंड का नाम फील करे तथा इससे पहले रिलेशन सेलेक्ट करले।
अब आपको अपना फोटो यानि की कॅंडिडै का फोटो अपलोड करना है तथा next बटन पर क्लिक कर के अगले स्टेप पे जले जाये।

step4

इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर तथा इ-मेल ईद को फील करना है ये ऑप्शन है आप चाहे तो फील करे या अगले स्टेप पे चले जाये।

step5

इस स्टेप में आपसे डेक्लेरेशन देना है जिसमे लिखा होता है की आप के नाम पे इससे पहले कोई और वोटरकार्ड इससे नहीं हुआ है।
तथा आपको अपना प्लेस फील करना है जहा से आप अप्लाई कर रहे है तथ डेट फील करने है और next बटन पर क्लिक करने है और लास्ट स्टेप पे चले जान है।

step6

इस स्टेप में आपको आपके फॉर्म को देखने के लिए कहा जायेगा आप अपने फॉर्म को चेक कर ले कोई गलती तो नहीं हुए है आप उसे चेक कर ले तथा फाइनली आप सबमिट बटन पर क्लिक कर के सबमिट कर दे।

अब आपके सामने आपका एप्लीकेशन नंबर आजायेगा जिसे आपको कही पर लिख कर रखना है। जिससे की आप अपने एप्लीकेशन को बाद में ट्रैक कर सकते है या उसका स्टेट जान सकते है।

 

वोटरकार्ड बन के आने में कितना समय अवधी लग जाता है

वोटरकार्ड आपके अप्लाई होने के बाद 3 महीने लगभग लग जाते है फिसिकल वोटरकार्ड को प्राप्त करने में ,आपका वोटरकार्ड का स्टेट्स का SMS आपको आपके दवरा रजिस्टर्ड किआ गया मोबाइल नंबर और इ-मेल पर आता रहेगा जैसे ही आपका वोटरकार्ड तैयार हो जाता है

आपको अपने BLO ऑफिस जाना होगा वह से आपको आपका वोटरकार्ड मिल जायेगा आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेस्सगे आ जायेगा आपको वह मैसेज BLO में बैठे अधिकारी को दिखाना पड़ेगा और आपको वह अधिकारी आपका वोटरकार्ड का ओरिजिनल कार्ड आपको प्रिंट कर के आपको दे देगा इश्क वह कोई फीस नहीं लेगा यदि आप पहली बार अपना वोटरकार्ड अप्प्लाई किये है तो

हिंदी दुनिया एक हिंदी वेबसाइट है जिसके ज़रिये हम टेक्नोलॉजी विज्ञान, कंप्यूटर और इंटरनेट से जुडी जानकारियां हिंदी भाषा में आपके साथ साझा करते है. यहां पर दी हुई हर जानकारी अलग अलग माधयम से तथा रिसर्च से इक्कठा की गयी है.

हम हमारी वेबसाइट को हमेशा नए और आसान तरीको के साथ अपडेट करते है ताकि आपको हमेशा ही उच्च गुणवत्ता वाली पोस्ट दे सकते.

Leave a Comment

Hindi Duniya Team

हिंदी दुनिया की टीम की तरफ से...

हिंदी दुनिया में आपका स्वागत है, इस साइट की शुरुआत 14 सितम्बर 2019 को की गयी थी जिसका सर्वोच्च उद्देश्य हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी विज्ञान, कंप्यूटर और इंटरनेट से जुडी जानकारिया साझा करना है।

ये वेबसाइट बहुत ही सरल तरीके से आपको इंटरनेट, कंप्यूटर, और टेक्नोलॉजी से जुडी चीज़े साझा करेगी। साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएँगे की आप घर बैठे बैठे इंटरनेट क द्वारा कैसे पैसे कमा सकते है।