क्या आपको IRCTC से ट्रैन बुक करनी है पर आपको समझ नहीं आ रहा है की आप ये कैसे करे? अगर आप भी ऐसी समस्याओं से जूझ रहे है तो ये गाइड आपके लिए हैं। इस गाइड में हम आज आपको बताएँगे की आप IRCTC से अपनी ट्रैन कैसे बुक करे और IRCTC का अकाउंट कैसे बनाये वह भी मुफ्त मे।
तो चलिए सुरु करे है, किन्तु सुरु करने से पहले कुछ चीज़े है जो आपको जान लेनी चाहिए, जैसे की…
IRCTC kya hai?
IRCTC भारतीय रेलवे के लिए बहुत ही जरुरी है , शुरुआत में IRCTC भारतीय रेलवे में खान-पान का रख रखो और यात्रियों के भोजन का धियान रखने के मकसद से सुरु किया गया था। परन्तु कुछ समय बाद भारत सरकार से भारतीय रेलवे की टिकते बुकिंग भी IRCTC के जरिये ही सुरु कर दिया गया। और कुछ ही समय बाद IRCTC भारतीय रेलवे की जान बन कर उभरा।
IRCTC के द्वारा हम घर बैठे बैठे सिर्फअपने मोबाइल फ़ोन से (IRCTC new account) बना कर किसी भी ट्रैन का टिकट बुक कर सकते है, और अगर हमे किसी कारन से टिकट कैंसिल करना हो , तो वो भी आसानी से बिना किसी काउंटर के चक्कर कटे आराम से कर सकते है।
पहले के समय जब ऑनलाइन टिकट्स बुक नहीं होते थे , तब टिकट की कला बाज़ारी भी बहुत हुआ करती थी। पर जबसे भारत सरकार ने ट्रैन की टिकट्स बुकिंग ऑनलाइन स्टार्ट कर दी , तब टिकट्स के कला बज़रियो का काफी नुकसान हुआ ,
पर जैसा की आप जानते है अभी भी कुछ कारणों से पूरी तरह सब कुछ ऑनलाइन नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से आज भी ऐसे काम बंद नहीं हुए है।
IRCTC लोगो की यात्राओं के साथ साथ सभी के खाने पिने का भी पूरा धियान रखता है , आप भारतीय रेलवे में IRCTC के द्वारा पोस्टिक आहार भी ग्रेहेन कर सकते है। ट्रैन में मिलने वाला खाना सस्ता और पोस्टिक होता है। वहां आपको आपकी मन पसंद भोजन का आनद भी मिल जाता है, चाहे आप शाकाहारी हो या मांसाहारी, आप वहां अपने मन पसंद खाने का आर्डर दे सकते है वो भी सही दाम पर।
IRCTC का नया अकाउंट कैसे खोले – (IRCTC New Account Open)?
जैसा की आप जानते है , बिना (IRCTC Account) अकाउंट के आप (IRCTC Online Train Ticket)ऑनलाइन ट्रैन की टिकट्स बुक नहीं कर पाएंगे। तो अब हम सबसे आसान तरीका सीखेंगे की IRCTC का नया अकॉउंट (IRCTC New Account Open) कैसे बनाये।
हमारे बताये गए तरीके से, आप आसानी से IRCTC का नया अकाउंट (IRCTC New account) बना सकते है। पूरी जानकारी आपको Step by step फॉलो करना है। तो चाहिए सुरु करते है :-
IRCTC का नया ID (IRCTC new Users ID) बनाने के लिए, या IRCTC का नया अकाउंट (IRCTC new account)बनाने के लिए, आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के प्लेस्टोरे (PlayStore) में जा कर वहां से IRCTC का ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा।
अपने मोबाइल फ़ोन के प्लेस्टोरे में जाने के बाद आपको वहां IRCTC रेल कँनेट App सर्च करना है , सर्च करने के बाद उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। जैसे ही आप उस एप्लीकेशन को डाउन लोड कर लेंगे, वो एप्लीकेशन आपके होम पेज या मेनू में आ जायेगा।
IRCTC रेल कँनेट (IRCTC Rail Connet App) इनस्टॉल करने के बाद , उस एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल में ओपन करना है। एप्लीकेशन (App) ओपन होने के बाद वो, आपसे कुछ परमिशन मांगेगा ,
सभी परमिशन को Okey करने के बाद, आपके मोबाइल फ़ोन में IRCTC रेल कनेक्ट App का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह खुलेगा जैसा की आपको निचे दिखाया गया है।
जैसा की आप देख सकते है, एप्लीकेशन ओपन करते ही आपके सामने कुछ इस तरीके का नोटिफिकेशन आएगा, इसमें कोविद-19 (Covi-19) महामारी से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान की गई है। इस कोविद -19 के महामारी के समय ट्रैन की यात्रा पर बहुत असर पढ़ा है। जैसा की आपको पता होगा की कोविद -19 के आते ही पुरे देश में लोकडाउन लगाया गया था।
और उसकी वजह से भारतीय रेल को कभी नुकसान उठाना पढ़ा है। पर अब लगभग सभी राज्यों में अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया लागु कर दी गए है , जिसकी वजह से धीरे धीरे हमारे देश की एअर्थवयवसथा अब पटरी पर आ रही है।
लेकिन जब तक हम इस नोबेल कोरोना वायरस को पूरी तरह हरा नहीं देते तब तक थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है , इसलिए भारतीय रेल ने भी कुछ सीमित लोगो के लिए ट्रैन की यातायात दोबारा सुरु कर दी है।
इस नोटिफिकेशन में आपसे पूछा गया है की , कही आपको कोरोना वायरस का कोई लक्छण तो नहीं है ? अगर आप पूरी तरह ठीक है तो आप (Okey) ओके पर क्लिक कर सकते है।
ध्यान दें – अगर आपको ज़रा सा भी सर्दी , खांसी , बुखार , सरदर्द और साँस लेने में तकलीफ है। तो तुरंत नजदीकी कोरोना हॉस्पिटल में संपर्क करे। आपकी लापरवाही आपके लिए और आपके परिवार वालो के लिए जानलेवा भी हो सकती है। ऐसे समय में आप ट्रैन से यात्रा न करे।
ओके (Okey) करने के बाद, जैसा की आप ऊपर दिया गया फोटो देख सकते है, कुछ इस तरह से आपके मोबाइल स्क्रीन पर इंटरफ़ेस खुलेगा। उसके बाद आपके मोबाइल के सबसे ऊपर दाईं ओर लॉगिन (Login) का बटन होगा , आपको उस बटन पर क्लिक करना है।
लोग इन (Login) बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस खुलेगा। जैसा की आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते है।
अब यहाँ पर, आपके पास IRCTC का कोई पुराना अकाउंट है, तो आप यहाँ उसे लॉगिन कर सकते हो। अगर आपके पास (IRCTC) का अकाउंट नहीं है, या आपको IRCTC का नया अकाउंट (IRCTC new account) बनाना है, तो निचे दिए गए फोटो में देखे।
अब जैसा की आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते है की लॉगिन (Login) बटन के ऊपर (Register User) रजीस्टर User लिखा हुआ है। अगर आपके पास IRCTC का अकाउंट (IRCTC Account) नहीं है, तो आपको वहां पर क्लिक करना है।
अगर आपके पास IRCTC का अकाउंट नहीं है तो , (Register Users) रजिस्टर पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस ओपन होगा, आपके मोबाइल स्क्रीन पर। जैसा की आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सख्ते है।
यहाँ पर आपको पूछी हुए जानकारी सही सही डालनी है। जैसे की मोबाइल नंबर , नाम , जन्म दिनांक , ईमेल ID , और बहुत कुछ। सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आपको नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस खुलेगा। जैसा की आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते है। यहाँ पर आपको पूरा घर का पता डालना है , जो आपके आधार कार्ड में डला हुआ हो। सही सही जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के ठीक तुरंत बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल (Email Id) पर OTP (One Time Password) सेंड हो जायेगा। OTP के साथ साथ आपके मोबाइल फ़ोन पर IRCTC के तरफ से एक मैसेज आएगा,
उस मैसेज में लिखा होगा , बधाई हो (congratulations) आपका अकाउंट (IRCTC new account) बन गया है, और उस मैसेज में आपका IRCTC का (IRCTC ID), मोबाइल नंबर और, अपना अकाउंट वेरिफीय करो लिखा होगा।
उस मैसेज में दिए गए वेबसाइट लिंक पर क्लिक करने के बाद एक इंटरफ़ेस खुलेगा , वहां आपको मोबाइल नंबर और ईमेल ID पर भेजा गया जो OTP था, एक एक कर के आपको दोनों OTP वहां डालना होगा। वहां ोटप डालने के बाद आपको नेस्ट या वेरिफीय बटन पर क्लिक करना होगा।
ऊपर बताये तरीके को फॉलो करने के बाद आपका IRCTC का अकाउंट बन जायेगा। अकाउंट बन जाने के बाद अब चाहलिये सिखाते है की IRCTC का कॉउंट लॉगिन कैसे करे ?
जैसा की आपको याद होगा IRCTC का अकाउंट बनाते समय आपने जो पासवर्ड वहां डाला था, और जो IRCTC का User Id आपके मोबाइल फ़ोन के मैसेज में आया था।
आपको सबसे पहले IRCTC का User Id ऊपर वाले दब्बड़े में डालना है, जहाँ User Id लिखा हुआ है। उसके बाद जो पासवर्ड आपने IRCTC का अकाउंट बनाते समय वहां डाला था, वही पसवर्ड आपको निचे दिए गए पासवर्ड वाले डब्बे में डालना है। ये दोनों चीज़ डालने के बाद आपको लॉगिन (Login) के बटन पर क्लिक करना है, बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
उस नए पेज पर आपका मोबाइल नंबर , ईमेल Id और आपका IRCTC का नया वाला उसेर्स Id दिखायेगा। उसके वेरीफाई करने के बाद आपको ओके पर (Okey) क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल Id दोनों पर OTP जायेगा।
और उसके बाद वहां एक नया पेज ओपन हो जायेगा , वहां पर दो डब्बा बना आएगा। एक डब्बे में ईमेल Id OTP लिखा होगा और दूसरे डब्बे में मोबाइल नंबर OTP लिखा हुआ होगा।
उसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को मोबाइल नंबर OTP वाले डब्बे में डालना होगा, और ईमेल Id पर आया हुआ OTP आपको ईमेल OTP वाले डब्बे में डालना होगा। दोनों OTP डालने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है, जो ठीक दोनों डब्बो के निचे दिया होगा।
उस बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर लिख आएगा की OTP Verrified successfully for the users.
ये तो हुई, बात की IRCTC का नया अकाउंट (IRCTC New Account) कैसे बनाते है ! चलिए अब सीखते है, की IRCTC का नया अकाउंट क्रिएट (IRCTC New Account Create) करने के बाद उस अकाउंट को लॉगिन कैसे करे?
OTP वेरिफ़िएड होने के बाद आप अपने आप लॉगिन पेज पर चले जायेंगे, अगर आप लॉगिन पेज पर नहीं पहुंच पाए। तो आपको IRCTC का एप्लीकेशन बंद कर के दोबारा खोलना है, एप्लीकेशन दोबारा खोलते ही आपके मोबाइल फ़ोन के दाईं ओर सबसे ऊपर की तरफ आपको लॉगिन (Login) लिखा हुआ दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है , क्लिक करते ही आप IRCTC के लॉगिन पेज पर पहुंच जायेंगे।
अब वहां आपको दो डब्बे मिलेंगे , पहले डब्बे में आपको यूजर Id (User Id) डालना है, और दूसरे डब्बे में आपको अपना पासवर्ड डालना है , जो आपने IRCTC अकाउंट बनाते समय रखा था।
दोनों चीज़ डालने के बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप लॉगिन बटन पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन पर 4 अंको का (4 digit OTP) आएगा , OTP डालने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जायेंगे।
IRCTC एप्लीकेशन (IRCTC Rail Connect Application ) के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको वहां किस रेलवे स्टेशन से किस स्टेशन तक जाना है, वो डालना पड़ेगा , स्टेशन का नाम डालते ही आपको सारी रेलगाड़ियों की जानकारी वहां मिल जाएगी। और आप वहां से आराम से किसी भी रेलगाड़ी का टिकेक्ट (Online Ticket Book) बुक कर सकते है।
IRCTC Train Ticket Book Kaise Kare ?- IRCTC App
जैसा की आपको अभी तक ये पता चल गया होगा की IRCTC क्या है, और कैसे काम करती है। और जैसा की हमने आपको बताय की IRCTC का नया अकॉउंट कैसे बनते है।
चलिए अब सीखते है की , ऑनलाइन ट्रैन टिकट्स बुक (Online Train Ticket Book) कैसे करे ? चलिए सुरु है।
अगर आप ऑनलाइन ट्रैन ticket बुक करना चाहते है, तो IRCTC ऑनलाइन ट्रैन टिकट (IRCTC Online Train Ticket) बुक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट है। भारतीय रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए भारत सरकार ने IRCTC को जिम्मेदारी प्रदान की है। सभी भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट ऑफिसियल IRCTC के द्वारा ही बुक किया जाता है।
IRCTC पर ट्रैन टिकेक्ट बुक करने के लिए आपको IRCTC अकाउंट का यूजर नाम और पासवर्ड पता होना चाहिए। यूजर नाम और पासवर्ड दाल कर आप IRCTC के वेबसाइट या प्लेस्टोरे से IRCTC के एप्लीकेशन पर लॉगिन कर सकते है।
IRCTC के आलावा आप ट्रैन का टिकट पेटम (Paytm), फोनपय(Phonepay),मकैमीट्रिप(Make my trip),गोबिबो(Goibibo),गूगल पाय(Google Pay) और इत्यादि। इनमे से किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर के भी आराम से बुक कर सकते है।
लेकिन जब भी आप ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करेंगे, IRCTC को छोर कर ऊपर दिए गए किसी भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हुए तो आपको वहाँ भी आपको IRCTC के अकाउंट की जरुरत पड़ेगी या मैं दूसरे सब्दो में कहु तो IRCTC के यूजरनाम (IRCTC User ID) और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।
IRCTC ऑफिसियल वेबसाइट या IRCTC एप्लीकेशन से कैसे टिकट बुक करे ?
हाँ मैं समझ सकता हूँ, की आप थोड़ा यहाँ कन्फुएस्द हो गए है , चलिए मैं आसान सब्दो में आपको समझाता हूँ। जैसे की मान लीजिये मुझे टिकट बुक करना है, और मैंने फैसला किया की में IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट या प्लेस्टोरे से ओफ्फिकल एप्लीकेशन से बुक करूँगा।
तो मुझे सबसे पहले अगर मेरा IRCTC का अकाउंट नहीं है, तो पहले मुझे आपने IRCTC का नई अकॉउंट (IRCTC new Account Create) बनाना पड़ेगा। IRCTC के नया अकाउंट कैसे बनता है , हमने आपको ऊपर सही से बताया है,
चाहे तो आप वहां जा पढ़ सकते है। अब मान लीजिये की मेरे पास अकाउंट नहीं था, तो मैंने IRCTC का नया अकॉउंट बना लिया। आकउंट बनाने के बाद में IRCTC के लॉगिन पेज पर जाऊंगा।
लॉगिन पेज पर जाने के बाद में अपने यूजर Id और Password वहां डालूंगा। हमे वहां वो यूजर Id और पासवर्ड डालना है, जो आपने IRCTC अकाउंट बनाते समय रखा था। या फिर अगर आपके आप पहले से ही IRCTC का यूजर Id और पासवर्ड है तो और अच्छी बात है।
अब एप्लीकेशन पर लॉगिन करने के बाद, मैं जिस ट्रैन से जाना चाहता हूँ, मैं उस ट्रैन के बारे में सर्च करूँगा या मान लीजिये की मुझे ट्रैन की कोई जानकारी नहीं है, पर मुझे इतना पता है की मुझे कहाँ जाना है, मतलब स्टेशन का नाम। तो में वहां स्टेशन का नाम दाल कर ट्रैन के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद में उसे ऑनलाइन IRCTC के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर के टिकट बुक कर लूंगा।
ये तो रहा IRCTC के ओफ्फिसाइल वेबसाइट और ओफ्फिसाइल एप्लीकेशन इस्तेमाल कर के टिकट बुक करना। उम्मीद करते है की IRCTC से टिकट कैसे बुक करते है ? ये अब आपको समझ में आ गया होगा।
Paytm, Phonepay aur Make my Trip se online ticket kaise book kare?
चलिए अब जरा IRCTC के अलावा किसी भी दूसरे वेबसाइट या एप्लीकेशन से ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करना सीखते है। अगर आप पेटम (Paytm), फोनपय (PhonePay), मकैमीट्रिप(Make My Trip), गोबिबो ( Goibibo) या अमेज़न पाय (Amazon Pay) से ट्रैन की टिकट बुक करना चाहते है , तो सबसे पहले आपको पेटम,फोनपय,मकैमीट्रिप,गोबिबो या अमेज़न पाय इनमे से किसी भी एप्लीकेशन को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना है।
डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फ़ोन नंबर से इनमे से किसी भी एप्लीकेशन में आपको अकाउंट बनाना है , अकाउंट बन जाने के बाद आपको वहां ट्रैन वाले सक्शन में जाना है।
वहां पर जाने के बाद आपको जिस ट्रैन से एक जगह से दूसरे जगह जाना है, उसका नाम सर्च कर सकते है, या फिर स्टेशन का नाम सर्च कर के भी आप ट्रैन की जानकारिया निकाल सकते है। जानकारी निकालने के बाद जब आप तारिक सेलेक्ट करेंगे तब वहां आपको IRCTC का यूजर ID और पासवर्ड डालना पड़ेगा।
यूजर ID और पासवर्ड डालने के बाद आपको पैसे ऑनलाइन Pay करना है। और आपका टिकट बुक हो जायेगा। और टिकट बुक होने के साथ साथ हो सकता है आप वहां से डीकॉउन्ट भी प्रपात कर सकते है।
या फिर अगर आप डीकॉउन्ट नहीं लेना चाहते तो, कभी कभी आपको एप्लीकेशन के द्वारा कुछ कैशबैक भी प्रपात हो सकता है। जो की काफी अच्छी बात है।
अब तक जैसा की हमने आपको बताया की IRCTC से या, किसी भी दूसरे App से अगर आप टिकट बुक करते है, तो आपको हमेसा IRCTC का उसेर्स ID (IRCTC User ID) और पासवर्ड इस्तेमाल करना ही पड़ेगा , बिना IRCTC उसेर्स ID और पासवर्ड के आप किसी भी एप्लीकेशन से ट्रैन की टिकट्स ऑनलाइन बुक नहीं कर सकेंगे।
Online waiting Tickets से क्या हम यात्रा कर सकते है ?
अगर आप ऑनलाइन ट्रैन की टिकट्स बुक कर रहे है तो , कोशिस करे की कन्फर्म टिकट ही बुक करे। क्युकी ऑनलाइन की वेटिंग टिकट अगर आपकी यात्रा वाले दिन तक कन्फर्म नहीं होती है, तो आप उस टिकट से ट्रैन में सफर नहीं कर पाएंगे। वो टिकट आपका कैंसिल हो जायेगा और आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे।
धियान रखे कभी भी ऑनलाइन वेटिंग टिकट से सफर न करे, जब तक वो टिकट कन्फर्म न हो। अगर आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट से सफर करते है तो आपको दंड के तोर पर जुरमाना भी भरना पढ़ सकता है।
मोबाइल से ऑनलाइन ट्रैन टिकट अगर आप बुक कर रहे है, पर आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता है , पर आपको RAC की टिकट मिलती है। तो फिर आप RAC वाले टिकट से भी यात्रा कर सकते है। क्यू की (RAC) वाले टिकट से आपको आधी सीट मिलती है।
लेकिन अगर आप वही टिकट प्लेटफार्म से बुक करते है , तो अगर वो टिकट वेटिंग में भी है, फिर भी आप उस टिकट से आराम से सफर कर सकते है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन ट्रैन की टिकट बुक कर रहे है, तो कोशिस करे की कन्फर्म टिकट ही बुक करे।
अगर आपको वहां से कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है या अगर आपको वेटिंग टिकट पर ही सफर करना है, तो आप वेटिंग टिकट प्लेटफार्म से ही बुक करवाए।
वहां से बुक किया हुआ वेटिंग टिकट आपको यात्रा करने की अनुमति देता है , पर वही ऑनलाइन वाले वेटिंग टिकट अगर यात्रा वाले दिन तक कन्फर्म हो जाता है, तो आप उस टिकट से यात्रा कर सकते है।
लेकिन अगर यात्रा वाले दिन तक आपका ऑनलाइन वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो वो टिकट कैंसिल हो जायेगा और आपके पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे।
IRCTC का फुल फॉर्म क्या है ?
IRCTC इंडियन रेलवे का एक ऑफिसियल देगितल प्लेटफार्म है, जहाँ से आप देश के किसी भी कोने में जाने के लिए आराम से घर बैठे बठे टिकट बुक कर सकते है। IRCTC फुल फॉर्म मतलब की IRCTC का पूरा नाम Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) होता है।
अगर में आपको हिंदी में बताऊ तो जैसा की आपने नाम पढ़ कर के समझ सकते है की IRCTC का पूरा नाम क्या होगा पर फिर भी ,
IRCTC का पूरा नाम ” भारतीय रेलवे खानपान तथा पर्यटन निगम” होता है। ये भारतीय रेलवे का सरकारी पोर्टल है , यहाँ से आप आराम से घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से देश के किसी भी कोने में जाने के लिए IRCTC के पोर्टल्स टिकट बुक कर सकते है। और टिकट के साथ साथ आप ऑनलाइन खाने पिने की चीज़े भी आर्डर कर सकते है।
निष्कर्ष
तो इस गाइड में हमने आपको IRCTC से जुडी सभी जानकारिया दी है यहाँ तक की ये भी बताया है की आप अपना अकाउंट IRCTC की वेबसाइट पर कैसे बनाय। अगर आपको ये गाइड पसंद आया हो तो आप हमे निचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में बता सकते है।
यदि आपको IRCTC अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही हो या फिर आपको समझ नहीं आ रहा की आप कैसे IRCTC पर अपना अकाउंट खोले, तोह आप अपनी समस्या हमे कमेंट सेक्शन में बता सकते है और हम इसको पूरा करने में पूरी मदद करेंगे