Call Details Kaise Nikale अब तक का सबसे आसान तरीका सीखे

आज हम सीखेंगे की घर बैठे बैठे आसानी से कॉल डिटेल्स कैसे निकाले (call details kaise nikale। इस मेथड को फॉलो कर के आप आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। इस गाइड में हम आपको इंडिया के टॉप 4 टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio , Airtel , Voda phone और Idea के कॉल डिटेल्स कैसे निकाल सकते है|इस के बारे में बताएँगे जो की बहुत ही सरल तरीका है किसी भी नंबर की डिटेल्स निकलने का।

यहाँ इस गाइड में बताई हुई सभी जानकारी 100% legal method है, हमारे बताये गए किसी भी तरीके से आप अपने फ़ोन नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो, चाहे आपका मोबाइल नंबर पोस्टपेड (PostPaid) हो या प्रीपेड (Prepaid) आप दोनों ही नंबर का आसानी से कॉल डिटेल्स निकल सकते है।

दिए हुए इस उपाए के ज़रिये आप कॉल डिटेल्स के साथ साथ आप अपने मोबाइल नंबर का SMS हिस्ट्री (SMS History) भी निकाल सकते है।

जैसा की आप जानते है, अगर आप अपने फ़ोन से किसी दूसरे फ़ोन में अपना सिम (SIM) चेंज करते हो तो आपके कुछ कांटेक्ट नंबर गायब हो जाते है। जिसकी वजह से काफी परेशनियो का सामना करना पढता है। पर अब नहीं, अब आप अपने मोबाइल नंबर के इनकमिने कॉल (Incoming calls) आउट गोइंग कॉल्स (Outgoing calls) और सभी SMS की पूरी हिस्ट्री (SMS History) प्राप्त कर सकते है, वो भी आसानी से , बिना किसी टेलीकॉम कंपनी का चक्कर काटे।

जैसा की आप सभी लोग जानते है की जरुरत पढ़ने पर पुलिस किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए मोबाइल ट्रैकिंग (Mobile Tracking) करती है या फिर किसी भी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company)की सहायता से कॉल डिटेल्स निकलवा कर मुजरिम को पकड़ती है। लेकिन अगर आपका सिम (SIM) खो गया हो,या फ़ोन चोरी हो गया हो, या किसी भी अनजान तरीके से आपके मोबाइल से कोई नंबर डिलीट हो गया हो तो आप हमारे बातये गए तरीको से अपना कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो वो भी घर बैठे बैठे।

फ़ोन नंबर का कॉल डिटेल्स (Phone number call details)कैसे निकाले ?

कभी कभी कुछ कांटेक्ट नंबर ऐसे भी होते है जिनको हम जल्दबाज़ी के चक्कर में सेव (Save) नहीं कर पते या कही बार ऐसा भी होता है की आप किसी से कॉल पर बात कर रहे हो और आपको कोई नंबर डायल (Dail) करना होता था तो आप अपने फ़ोन के डायल पेड (Dail pad) पर नंबर को डायल कर लेते थे, पर उससे पहले की आप उस नंबर को सेव कर पाते सामने से कॉल कट जाने की वजह से आपका डायल किया गया नंबर भी गायब हो जाता था।

कभी कभी लोग फ़ोन रिसेट (Phone Reset) करने से पहले फ़ोन की सारे कांटेक्ट नंबर कही और सेव करना भूल जाते है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का समना करना पढता है।

लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी की ये सभी जानकारी आपको आपके सिम प्रोवाइडर (SIM Provider) के पास आसानी से मिल जायेगा। कॉल डिटेल्स (call details) निकालने के इस प्रक्रिया को CDR कहा जाता है। CDR का फुल फॉर्म कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (Call Detail Record) होता है, ये आपके बैंक स्टटेमेंटकी (Bank Statement) की तरह ही होता है , यहाँ पर आप आपने कॉल डिटेल्स (Call details), SMS हिस्ट्री (SMS History), डाटा उपभोग (Data Usage), और करंट बिलिंग (Current Billing) के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

पहले कॉल हिस्ट्री (Call history) जानने के लिए आपको अपने सिम प्रोवाइडर कंपनी (SIM Provider Company) के ऑफिस के चक्कर काटते रहना पढता था। पर जब से मोबाइल रिचार्ज और ज्यादा तर चीज़े जब ऑनलाइन हो गई है, तो आज के समय में ये सुविधा भी आपको ऑनलाइन प्रोवाइड कर दी गए है।

और जैसा की आप जानते है की Covid-19 महामारी के कारण लोग वैसे भी एक दूसरे के संपर्क से बचने की कोसिस कर रहे है, तो ऐसे समय में ये online call details निकालने की सुविधा बहुत कारगर साबित हुए है।

किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले ?

कॉल डिटेल्स निकालने के बहुत से गैरकानूनी (Illegal Method) और क़ानूनी ( Legal Method) तरीके होते है। लेकिन हम यहाँ सिर्फ क़ानूनी तरीके (Legal Method) के बारे में बात करेंगे , क़ानूनी तरीके से मोबाइल नंबर कॉल डिटेल्स निकालने का 100% सुरक्षित तरीके ख़ास कर 3 प्रकार के है,

1. वेबसाइट के जरिये (Website)
2. कस्टमर केयर के जरिये (Customer Care)
3. USSD कोड के जरिये (USSD Code)

वेबसाइट के जरिये Online call details Kaise Nikaale ?

वेबसाइट के जरिये आप किसी भी मोबाइल नंबर का (Online Call Details) ऑनलाइन कॉल डिटेल्स निकाल सकते है , चाहे आपका मोबाइल नंबर प्रीपेड (Prepaid) हो या पोस्टपेड (Postpaid) , चाहे आप एयरटेल (Airtel), जिओ (Jio) , आईडिया (Idea)और वोडाफ़ोन (Vodaphone) किसी भी टेलीकॉम कंपनी के उपभोगता हो, आप वेबसाइट के जरिये आराम से घर बैठे बैठे ऑनलाइन कॉल डिटेल्स निकल सकते हो।

वेबसाइट के जरिये कॉल डिटेल्स निकालना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, बस आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर (Service Provider) कंपनी वाले के ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जा कर आवेदन भर कर जमा करवाना होता है।

जिसके अंतर्गत आपको आपके सिम प्रोवाइडर कम्पन्यिया कुछ दिनों के अंदर आपको आपकी कॉल डिटेल्स प्रदान कर देते है।

या फिर आप जिस कंपनी का सिम उपयोग करते है, उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर उनके कस्टमर केयर (Customer care) वाले सेक्शन में जा कर आप अपने प्रोवाइडर को मेल (Mail) कर के भी अपने नंबर का कॉल डिटेल्स मगवा सकते है।

कस्टमर केयर के jariye call details kaise nikaale?

कस्टमर केयर के जरिये भी आप अपने मोबाइल पहने नंबर का कॉल डिटेल्स या SMS की हिस्ट्री भी निकलवा सकते है। इस तरीके में आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों ही प्रकार से आवेदन कर के कॉल डिटेल्स निकलवा सकते है।

ऑनलाइन कॉल डिटेल्स (Online call detaails) निकलवाने के लिए जैसा की हमने आपको ऊपर ही बताया है की ऑनलाइन आप कॉल डिटेल्स वेबसाइट के माध्यम से भी निकाल सकते है। पर अगर आप वेबसाइट इस्तेमाल नहीं करना चाहते या फिर अगर आपको उनकी वेबसाइट ढूंढने में परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है।

अगर आपके पास स्मार्टफ़ोन (Smart Phone) है या आप 4G सिम के उपभोगता है, या आप 4G सिम को स्मार्ट फ़ोन में उपयोग करते है।

तो आपको सिर्फ प्ले स्टोर (Play Store) पर जा कर अपने सेरीविके प्रोवेरडेर कंपनी का App डाउनलोड (Download) करना है। उदाहरण के तोर पर मान लीजिये की मेरा सिम (SIM) एयरटेल (Airtel) का है, तो में प्ले स्टोर पर जा कर वहां से माय एयरटेल (My Airtel App) या एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks App) अप्प डाउन लोड करूँगा।

और अगर आप जिओ (Jio) सिम के उपभोगता है तो आपको प्ले स्टोर (Play Store) से माय जिओ अप्प (My Jio App) डाउनलोड (Download) करना पड़ेगा। डाउनलोड करने के बाद आपको अपने सिम नंबर से वहां लोग इन (Login) करना पड़ेगा, लोग इन करने के बाद आप वहां, उस App से अपने कस्टमर केयर से भी सहायता प्राप्त कर सकते है।

ये तो हुआ आपका ऑनलाइन तरीका किसी भी नंबर का कॉल डैलस निकालने का।

अब बात करते है ऑफलाइन के तरीके (Offline Method) के बारे में , ऑफलाइन कॉल डिटेल्स निकालना थोड़ा कठिन हो जाता है ख़ास कर इस Covid-19 के समय में। ऑफलाइन कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर कंपनी (Service Provider Company) के सर्विस सेंटर (Service Center) या,

उनके स्टोर (Store) पर जा कर आवेदन करना पढता है। आवेदन करने के बाद 4-5 वर्किंग डेज ,में आपको आपके कॉल डिटेल्स की जानकारी प्राप्त करवा दी जाती है।

लेकिन यहाँ कुछ टेलीकॉम कम्पनिया (Telecom Companys) बिना पुलिस (Police) FIR के आपको कॉल डिटेल्स निकाल कर नहीं देती है। तो वहां आपको पहले जा कर अपने नजदीकी पुलिस ठाणे (Police Station) में जा कर FIR करवाना होता है ।

उसके बाद आप FIR की एक फोटोकॉपी (Photocopy) ले कर आप अपने प्रोवाइडर के सर्विस सेंटर या उनके स्टोर जा कर वहां पर अपने कॉल डिटेल्स निकलवाने के लिए आवेदन कर सकते है।

USSD (Code) कोड के जरिये Call details kaise nikale?

चलिए अब जानते है की USSD Code के द्वारा कैसे घर बैठे बैठे मोबाइल नंबर कॉल डिटेल्स (Mobile number call details) कैसे निकाले ? USSD Code का पूरा नाम असंरचनात्मक पूरक सेवा डेटा (Unstructured Supplementary Service Data) होता है। इसके अंदर हम अपने सिम प्रोवाइडर कंपनी को मैसेज के द्वारा संपर्क कर के कॉल डिटेल्स निकलवाते है। हर टेलीकॉम कमपनी का (USSD Code) अपना अलग अलग होता है।

USSD के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले फरमाते (Format) कुछ इस तरह दीखते है,

ABCDEF<sapce>Month<sapce>Email Id and Send to 121

कुछ इस तरह के फॉमट इस्तेमाल किये जाते है, USSD Code के द्वारा निकालें जाने वाले कॉल डिटेल्स की। कुछ देर बाद सिम पेरोविदेर ( SIM Provider) के द्वारा आपके दिए गए ईमेल (Email ID) पर आपके नंबर का कॉल डिटेल्स, आपको पीडीऍफ़ फ्रोमैट (PDF Format) में प्रदान कर दिया जाता है । भेजा गया पीडीऍफ़ (PDF) पासवर्ड प्रोटेक्टेड (Password Protected) होगा,

उसका पासस्वॉर्ड आपको टेक्स्ट मैसेज (TEXT Message) पर भेज दिया जाता है । आप वहां से अपना पासस्वॉर्ड देख कर अपने पीडीऍफ़ (PDF) को खोल सकते है।

जिओ कॉल डिटेल्स कैसे निकालें (Jio call details kaise nikale?)

अगर आप जिओ उसेर्स (jio users) है, तो आपके नंबर की सभी जानकारी आपको अपने माय जिओ अप्प (My Jio App) पर मिल जाएगी। वहां से आप आपने जिओ नंबर की सारी कॉल डिटेल्स के साथ साथ डाटा उसेआगे (Data Usage), SMS हिस्ट्री , और भी बहुत कुछ आसानी से घर बैठे बैठे पता लग सकते है।

यहाँ तक की आप वहां से सारी जानकारी को पीडीऍफ़ फॉर्मेट (PDF Format) में डाउनलोड भी कर सकते है।

Step – 1 अपने स्मार्ट फ़ोन्स (Smart Phone) के प्ले स्टोर (Play Store) में जा कर माय जिओ अप्प (My Jio App) खोजे,

Step – 2 प्ले स्टोर से माई जिओ अप्प (My Jio App) को डाउनलोड करे,

Step – 3 माई जिओ अप्प को इनस्टॉल करने के बाद , आपको उसमे अपने जिओ नंबर से लॉगिन (Login) करना पड़ेगा। लॉगिन करने के बाद उसी एप्लीकेशन Application के होम पेज पर सबसे ऊपर माय जिओ सर्च बॉक्स (My Jio search Box) होगा,

airtel call details, call details kaise nikale, jio call details, Online call details Kaise Nikaale, phone number call details, vodaphone call details, कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

उस बॉक्स में क्लीक्ल (Click) कर के, आपको माय स्टेटमेंट (My Statement) टाइप (Type) करना है।

airtel call details, call details kaise nikale, jio call details, Online call details Kaise Nikaale, phone number call details, vodaphone call details, कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

My Statement लिखते ही, ठीक उसके निचे गोला किया हुआ ऑप्शन दिख रहा होगा, जिसमे माई स्टेटमेंट लिखा हुआ है। आपको फिर उस पर क्लिक (Click) करना है,

क्लिक करने के ठीक बाद आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज खुलेगा जिसमे , जहाँ पर आपके सामने 2 तारिक लिखे हुए है। आप माई जिओ अप्प से 30-180 दिन तक की कॉल डिटेल्स (call details nikal) निकाल सकते हो बिना किसी परेशानी के।

airtel call details, call details kaise nikale, jio call details, Online call details Kaise Nikaale, phone number call details, vodaphone call details, कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

 

ऊपर जहाँ पर 18 Dec 2020 लिखा हुआ है वहां पर आपको वो तारिक डालनी है जिस तारिक से आप अपना कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हो , और फिर ठीक उसके निचे आपके दूसरी तारिक लिखनी है, जहाँ तक का आपको कॉल डिटेल्स निकलना है।

और फिर जब आप दोनों तारिक दाल लेंगे तब उसके ठीक निचे आपके व्यू स्टेटमेंट (New Statement) का ऑप्शन (Option) दिखेगा , अगर उस पर पहले से ही क्लिक नहीं हुआ है, तो आपको उस पर क्लिक कर के सेलेक्ट (Select) करना है, सेलेक्ट करने के बाद ठीक सबसे निचे सबमिट (Submit) का बटन दिख रहा होगा ।

आखिरी में आपके बस सबमिट (Submit) बटन पर क्लीवक (Click) करना है। क्लिक करते ही आपका कॉल डिटेल्स आपको मिल जायेगा। मिल जाने के बाद आप उसको पीडीऍफ़ फॉर्मेट (PDF Format) में भी डाउनलोड कर सकते है।

तो जैसे ही आप सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करेंगे, उसके ठीक बाद आपके फ़ोन के स्क्रीन (Screen) पर आपकी पूरी कॉल डिटेल्स आपको दिखने लगेगी , आप उसको देखने के साथ साथ उसको अपने किसी भी ईमेल (Email ID) पर ट्रांसफर (Transfer) भी कर सकते है।

या फिर अगर आपको अपने कॉल डिटेल्स (Call details) की हिस्ट्री प्रिंट आउट (Print Out) करवानी है, तो आपको सबसे पहले अपने कॉल डिटेल्स की पूरी जानकारी पीडीऍफ़ (PDF Format) फॉर्मेट में डाउनलोड करनी पड़ेगी। पीडीऍफ़ (PDF) डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है।

तो कुछ इस तरह हम अपने जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स माय जिओ अप्प (My Jio App) के द्वारा कुछ इसतरहसे निकल सकते है। अब हम कॉल डिटेल्स कैसे निकालें के अगले भाग में एयरटेल सिम का कॉल डिटेल्स कैसे निकालना सीखेंगे।

एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकाले ( Airtel call details kaise nikale?)

एयरटेल (Airtel) कॉल डिटेल्स निकलना पहले बहुत आसान हुआ करता था। पहले एयरटेल सीडीआर फैसिलिटी सपोर्ट (CDR Facility Support) करता था, पर कुछ समय से उसने ये सुविधा आम लोगो के लिए बंद कर दी है।

पहले आप वहां से आसानी से उनकी वेबसाइट पर जा पर अपना एयरटेल (Airtel) मोबाइल नंबर वहां रगेस्टर कर के, आसानी से एयरटेल की सारी कॉल डिटेल्स , के साथ साथ SMS हिस्ट्री भी प्राप्त कर लेते थे।

पर अब एयरटेल ने सीडीआर फिसिलिटी (CDR Facility) लोगो के लिए बंद कर दी है। अब ये तो रही पुराणी बात अब आज के समय में एयरटेल (Airtel) का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले चलिए सिखाते है ।

एयरटेल से कॉल डिटेल्स (Airtel call details) निकालने के लिए आपको एयरटेल प्रोवाइडर को मैसेज के द्वारा संपर्क करना पड़ेगा। एयरटेल कंपनी द्वारा जारी किया गया नंबर जो सिर्फ एयरटेल उसेर्स (Airtel Users) के लिए है, लागू किया गया है।

जैसा की आपको हमने ऊपर बताया था, की USSD कोड के जरिये कुछ टेलीकॉम कॉम्पनिया कॉल डिटेल्स निकाल देती है ।

चलिए अब जानते है है की ईटेल (Airtel) के द्वारा कोण सा नंबर है जिससे आप कॉल डिटेल (Call Details) निकलवा सकते है । और नंबर के साथ साथ हम आपको मैसेज (Message) में क्या लिखे ? और कैसे लिखे ये भी बताएँगे।

अगर आपको नंबर पता है, पर आपने गलत मैसेज टाइप कर उनको भेज दिया है, तो आपका सिर्फ वक़्त ख़राब होगा और आप कॉल डिटेल्स भी नहीं निकाल पाएंगे।

इसलिए सर्विस नंबर पता होने के साथ साथ आपको ये भी पता होना चाहिए की एयरटेल प्रोवाइडर (Airtel Provider) को मैसेज कैसे भेजना है।

निचे दिए गए फॉर्मेट को फॉलो कर के आप एयरटेल से कॉल डिटेल्स आसानी से मंगवा सकते है।

EPREBILL<space>Month<space>Email Id & Send to 121

इस फॉमट में जो मंथ (Month) वाला जगह है उसमे आपको किसी भी मंथ के (Month) शुरुआत के First 3 letters ही डालना होता है, जैसे (APRIL- APR, JANUARY- जान)।

Ex: EPREBILL MAR EMail

Send the SMS to 121 (Charges Free, May charge for incoming calls)

आप जब ऊपर दिए गए फॉर्मेट को इस्तेमाल कर के अपने प्रोवाइडर (Provider) को मैसेज सेंड कर देते है, तो कुछ समय बाद आपको आपका कॉल डिटेल्स , आपके दिए गए ईमेल (Email ID) पर मिल जायेगा।

आपके ईमेल (Email ID) पर आया हुआ कॉल डिटेल्स पीडीऍफ़ (PDF Fomat) फॉर्मेट में पासस्वॉर्ड प्रोटेक्टेड (Password Protected) होगा। उस (PDF File) फाइल को खोलने के लिए जो पासवर्ड चाहिए आपको ,

वो पासस्वॉर्ड आपको टेक्स्ट (TEXT Message) मैसेज द्वारा आपके फ़ोन नंबर पर भेज दिया जाता है, तो वहां से आप पास्वॉर्ड को देख कर अपने पीडीऍफ़ (PDF) को खोल सकते है।

VodaPhone call details kaise nikale ?

जैसा की आप लोग जानते होंगे की वोडाफ़ोन (Vodaphone) और आईडिया (Idea) दोनों ही टेलीकॉम कम्पनिया अब एक हो गए है। काफी नुक्सान का सामना करने के बाद दोनों ही कमपनी की आपसी सहमति से दोनों कमापनियों ने अपनी कम्पनिया मर्जर (merger) कर दी है।

कुछ महीनो पहले दोनों कम्पनिया (vodaphone) और (idea) ने सीडीआर (CDR) सर्विस को आम लोगो के लिए बंद कर दिया है।

वरना पहले आप इनकी वेबसाइट पर जा कर अपने नंबर को वहां रजिस्टर कर के आसानी से कॉल डिटेल्स के साथ साथ SMS हिस्ट्री भी निकल लेते थे, पर अब ये मुमकिन नहीं रहा।

अगर आप वोडाफ़ोन उसेर्स (Vodaphone Users) है, और आपके पास स्मार्टफोन (SmartPhone) है,  तो आप वोडाफ़ोन का अप्प (App) प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड कर के वहां से अपने वोडाफ़ोन नंबर से लॉगिन (Login) करने के बाद आप वहां अपने नंबर का कॉल डिटेल्स (call details) के साथ साथ SMS हिस्ट्री और डाटा यूसेज (Data Usage) भी देख सकते है।

पर वहां आपको सिर्फ ये सभी जानकारी 5 दिन की ही प्रपात होगी। ये तो रहा फ्री (Free) तरीका किसी भी टेलीकॉम कमपनी का कॉल डिटेल्स निकालने के लिए। अब हम आपके साथ पेड (Paid) तरीका भी शेयर करेंगे।

निचे दिखाया गया तरीका पेड (Paid) तरीका है। जिसे वोडाफ़ोन उपभोगता इस्तेमाल कर सकते है।

BILL<space>Month & Send to 144

ऊपर दिया गए मंथ (Month) वाले जगह आपको किसी भी महीने का पहले 3 लेटर डालना है, जिस महीना का आप अपना कॉल डिटेल्स निकलवाना चाहते है। जैसे (APRIL- APR, JANUARY- JAN)

EX: BILL MAR

इस मैसेज को लिखने के बाद आप ऐसे 144 नंबर पर भेज सकते है। SMS to 144 (Charges 50 Rs) मैसेज भेजने के बाद आपके अकाउंट से 50 रुपया अपने आप कट जायेंगे ।

मैसेज सेंड हो जाने के कुछ समय बाद आपके नंबर पर वोडाफ़ोन (Vodaphone) प्रोवाइडर का कॉल आएगा। कॉल उठाने के बाद आपसे वो कुछ सवाल पूछेंगे , सवालों का सही जवाब देने के बाद , आपसे वो पूछेंगे की इनकमिंग (Incoming) कॉल्स की डिटेल्स चाहिए या (Outgoing) आउटगोइंग कॉल की ?

अगर आपको दोनों ही कॉल्स की डिटेल्स चाहिए तो आप उनसे बोल कर दोनों कॉल डिटेल्स मनवा सकते है।

Note:- अगर आपको कॉल डिटेल्स निकालनी है तो किसी भी थर्ड पार्टी अप्प (Third Party App) के द्वारा कभी भी कॉल डिटेल्स न निकाले। क्यू की पहली बात वो आपको कभी भी सही डाटा (Data Provide) प्रोवाइड नहीं करवाएंगे और दूसरा आपका निजी जानकारी उनके हाथ लग जाएगी। जिसका वो गलत इस्तेमाल भी कर सकते है।

जब आप कोई भी थर्ड (Third Party App) पार्टी का अप्प इनस्टॉल (Install) कर के कॉल डिटेल्स निकालने की कोसिस करते है, तो सबसे पेहले तो आपको उसका अप्प (App) इनस्टॉल करना पढता है।

इनस्टॉल करने के बाद जब आप उस App को ओपन करते है, तो वो अप्प आपसे एक्सेस (access) मांगता है, और आप वहां (ठीक है) पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाते हो। पर फिर वो (App) धीरे धीरे आपके सारे number , SMS और बहुत कुछ फेच (fetch) कर लेता है। जिसका वो गलत उपयोग भी कर सकता है, तो कभी भी थर्ड पार्टी (Third Party) का अप्प (App) इस्तेमाल न करे।

आप अगर अप्प से कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हो तो, आप हमेसा अपने सिम प्रोवाइडर (SIM Provider) कंपनी का ऑफिसियल (Official) अप्प ही प्ले स्टोर से डाउनलोड करे। सभी टेलीकॉम कंपनियों की ऑफिसियल अप्प (Offcial App) आपको प्लेस्टोरे पर मिल जायेगा, चाहे वो एयरटेल हो, जिओ हो , या वोडाफ़ोन हो।

निस्कर्स

तो कुछ इस तरह से आप कॉल डिटेल्स (Call details) निकाल सकते है। जैसा की आप जानते है पहले बहुत साड़ी टेलीकॉम कम्पनिया थी , पर जिओ (Jio) के आने के बाद गिने चुने ही रह गए है। और वैसे भी आज कल देगितल (Digital India) इंडिया पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जिसकी वजह से साड़ी टेलीकॉम कम्पनिया अपनी साडी सुविधाएं ऑनलाइन ही कर रही है।

डिजिटल इंडिया (Digital India) की और बढ़ते कदम में आप भी आपने पूरा योगदान प्रदान करे।

कोविद-१९ (Covid-19) के इस कठिन समय में हम सबको एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसेसिंग (Social Distencing) का धियान रखते हुए ही सभी काम करना है , ऐसे में ये ऑनलाइन कॉल डिटेल्स (Online call details) निकालने की सुविधा को लोगो ने बहुत सराहा है।

और देगितल इंडिया (Digital India) के बढ़ते कदम में टेलीकॉम कमापनियों का बहुत महत्वपूण भूमिका है। उम्मीद है की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले? की सारी जानकारी जो हमने आपको उपलब्ध करवाए है, वो आपके काम आया हो। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो वो आप हमसे कमेंट बॉक्स (Comment Box) में पूछ सकते है।

हिंदी दुनिया एक हिंदी वेबसाइट है जिसके ज़रिये हम टेक्नोलॉजी विज्ञान, कंप्यूटर और इंटरनेट से जुडी जानकारियां हिंदी भाषा में आपके साथ साझा करते है. यहां पर दी हुई हर जानकारी अलग अलग माधयम से तथा रिसर्च से इक्कठा की गयी है.

हम हमारी वेबसाइट को हमेशा नए और आसान तरीको के साथ अपडेट करते है ताकि आपको हमेशा ही उच्च गुणवत्ता वाली पोस्ट दे सकते.

Leave a Comment

Hindi Duniya Team

हिंदी दुनिया की टीम की तरफ से...

हिंदी दुनिया में आपका स्वागत है, इस साइट की शुरुआत 14 सितम्बर 2019 को की गयी थी जिसका सर्वोच्च उद्देश्य हिंदी भाषा में टेक्नोलॉजी विज्ञान, कंप्यूटर और इंटरनेट से जुडी जानकारिया साझा करना है।

ये वेबसाइट बहुत ही सरल तरीके से आपको इंटरनेट, कंप्यूटर, और टेक्नोलॉजी से जुडी चीज़े साझा करेगी। साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएँगे की आप घर बैठे बैठे इंटरनेट क द्वारा कैसे पैसे कमा सकते है।